गाजीपुर
लालसा इंटरनेशनल स्कूल में लगी स्किल डेवलपमेंट प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र

बहरियाबाद (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के लालसा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, लालसा इंटरनेशनल स्कूल, रायपुर के कैंपस में छात्रों द्वारा स्किल डेवलपमेंट के तहत आयोजित प्रदर्शनी ने ग्रामीण और शहरी आगंतुकों का मन मोह लिया। छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और हुनर का अनोखा प्रदर्शन करते हुए आधुनिक कला, संस्कृति और पारंपरिक शैली का शानदार संगम प्रस्तुत किया।
प्रदर्शनी के दौरान नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भारतीय नृत्य, लोकगीत, भजन, गजल और देशभक्ति गीतों ने उपस्थित अभिभावकों और आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हजारों की संख्या में पहुंचे अभिभावकों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश मिश्रा ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लालसा इंटरनेशनल स्कूल क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने के लिए समर्पित है। उन्होंने बताया कि विद्यालय गरीब अभिभावकों के बच्चों पर विशेष ध्यान देता है ताकि वे भी शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य को बेहतर बना सकें।
संस्था के मैनेजर अजय कुमार यादव ने इस अवसर पर आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया और छात्रों की रचनात्मकता की सराहना की। इस भव्य आयोजन ने शिक्षा और कला के क्षेत्र में विद्यालय की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया।