वाराणसी
लालबाग का राजा की प्रतिमूर्ति श्री गणेश का विधिवत् प्राणप्रतिष्ठा, भक्तों ने लिया आशीर्वाद
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
आज से पांच दिवसीय श्री गणेश उत्सव समारोह, श्री काशी मराठा गणेश समिति में शुरू
वाराणसी। आसभैरो स्थित अग्रवाल भवन के मण्डप में श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति ने मुम्बई के सुप्रसिद्ध लालबाग का राजा की प्रतिमूर्ति विराजमान किया। इस के साथ 17 श्री गणेश उत्सव समारोह का शुभारंभ हुआ।
श्री गणेश की प्रतिमूर्ति का पूजन श्री खुण्टे महाराज ने सविधि करायी। काशी मराठा गणेश उत्सव समिति के संरक्षक सन्तोष पाटिल ने श्री गणेश की पूजा मराठी परम्परा से की। तथा महाआरती समिति के अध्यक्ष आनन्द सूर्यवंशी कोषाध्यक्ष हनुमान शिंदे व समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने की।
17 वा श्री गणेश उत्सव समारोह के मुख्य अतिथि संगत चेतन मठ के महंत सन्त बलविन्दर सिंह, विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी मेडिकल & रिसर्च सेंटर के डा अशोक राय, तथा विशिष्ट अतिथि पार्षद अवनीश यादव विक्की ने संयुक्त रूप से श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ किया।
समिति अध्यक्ष आनन्द सूर्यवंशी, ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया।
सांयकाल नीरज कुमार सेठ की टीम ने झांकी प्रस्तुत कर खूब ताली बटोरी। भजन गायन कर श्रोताओं को झूमा दिया। कार्यक्रम का संचालन चक्रवर्ती विजय नावड ने किया।
समारोह में सर्वश्री संतोष पाटिल, सुहास पाटिल,आनन्द सूर्यवंशी, अन्ना मोरे, हनुमान शिंदे, अजीत पाटिल, बजरंग शिंदे, मूसा मुलानी, विनोद जाधव, बसंत तामखेडे, शंकर भगत, संतोष शिंदे, किशोर पाटिल, अशोक शिंदे, चक्रवर्ती विजय नावड़, निखिल पाटिल, कैलाश सिंह विकास सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य गण शामिल रहे।
20 सितम्बर 23 दिन बुधवार को प्रातः 9 बजे श्री गणेश जी की महाआरती, सांयकाल 6 बजे मेहदी प्रतियोगिता, सात बजे कौन बनेगा लखपति (प्रश्न मंच) रात्रि 9 बजे श्री गणेश जी की महाआरती आयोजित है।
