अपराध
लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा टोटो चोरी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, टोटो बरामद
वाराणसी: अपराधों की रोकथाम चोरी लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वाछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सहायता से मु0अ0स0-0245/23 धारा 379/411 भा0द0वि0 से संबंधित वांछित अभियुक्त शिवकुमार पुत्र रामबली प्रसाद निवासी एस 10/102 हुकुलगंज थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी को बघवानाला से मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये टोटो UP6S LTO631 के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त से पूछताछ करने पर बता रहा है कि 7 सितम्बर की रात को मैने ताड़ीखाना तिराहे के पास यह टोटो चोरी किया था उसी रात में ही मैंने यह आटो लाकर बधवानाला में खड़ी कर दिया था, और इसमे से 2 बैटरी निकालकर राह चलते कबाड़ी को बेच दिया था। उससे प्राप्त पैसों को खर्च कर चुका हूँ। उस कबाड़ी का नाम पता मुझे नही मालूम है। आज मै फिर इस टोटो को बची हुयी दोनों बैटरियों के साथ बेचने के फिराक में था किन्तु आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
