गाजीपुर
लार्डस डिस्टनरी ने गरीबों व असहायों में 800 कम्बल किया वितरित
नन्दगंज (गाजीपुर)। स्थानीय लार्ड्स डिस्टिलरी लिमिटेड नंदगंज परिसर में शुक्रवार को गरीबों व असहायों को करीब निःशुल्क 800 कम्बल वितरण किया गया। लार्ड्स डिस्टिलरी द्वारा यह आयोजन सामाजिक सहभागिता के क्षेत्र में किया गया। इसके तहत आसपास के गांव सभा रामपुर बन्तरा , शिकारपुर, हकीमपुर, सिहोरी, अतरसुआ, देवसिहा आदि गाँवो के ग्राम प्रधानों , प्रतिनिधियों व कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ -साथ संस्थान परिसर में सीधे पहुॅचे गरीब व असहाय लोगों में लगभग 800 कम्बल का वितरण किया गया।

इस मौके पर वरिष्ठ प्रबन्धक कार्मिक आनन्द कुमार राय ने कहा कि विगत वर्षों से निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के तहत लार्ड्स डिस्टिलरी द्वारा अनेकों प्रकार के सामाजिक कार्य किये जा रहें है और आगे भी जनहित में जारी रहेंगे।
इस मौके पर उपस्थित महाप्रबंधक मनोज कुमार पाठक, वरिष्ठ प्रबन्धक कार्मिक आनन्द कुमार राय, सतीश कुमार, अमित कश्यप, जी०सी०रथ तथा सुनील तिवारी आदि लोग उपस्थित रहें।
