वाराणसी
लाभार्थी दलाल के चक्कर में न पड़े
किसी दलाल द्वारा पैसा मांगे जाने पर इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाना में दें और एफआईआर दर्ज कराएं
वाराणसी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत पात्र लाभार्थियो को पक्का आवास बनवाने
हेतु अनुदान की कुल धनराशि रू0 2,50,000.00 तीन किश्तों में क्रमशः धनराशि रू0 50,000/-,
150,000/- तथा 50,000/- सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाती है, परन्तु लाभार्थियों से दलालों द्वारा अवैध धन वसूली की सूचना मिल रही है, जबकि योजना पूर्णतया निःशुल्क है।
परियोजना अधिकारी डूडा जयासिंह ने बताया कि लाभार्थी किसी भी दलाल के चक्कर में न पड़े एवं योजना में लाभावान्वित होने हेतु किसी के भी मांगे जाने ओर कत्तई पैसा न दे तथा किसी दलाल द्वारा लाभार्थी से पैसे की माँग की जाती है, तो नजदीकी पोलिस चौकी/थाने में दलाल के विरूद्व एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए उसकी सूचना मकबूल आलमरोड स्थित डूडा कार्यालय में दें।
Continue Reading