वाराणसी
लापता युवक का गोमती नदी में उतराया मिला शव

वाराणसी। कैथी क्षेत्र स्थित गोमती नदी में बीते तीन दिनों से लापता युवक का शव रविवार शाम को बरामद हुआ। राजवाड़ी रेलवे पुल के नीचे 22 वर्षीय मोहित सोनी का शव उतराता हुआ मिला। शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई।
मोहित सोनी आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र का निवासी था। वह गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे घर से निकला था और परिवार को बताया था कि वह कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव धाम दर्शन के लिए जा रहा है। लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।
शुक्रवार देर शाम राजवाड़ी रेलवे पुल के पास मोहित का एक जूता लावारिस हालत में मिला, जिससे अनहोनी की आशंका और गहरा गई। लगातार खोजबीन के बाद रविवार शाम को पुल के नीचे गोमती नदी में उसका शव मिला।
घटना की सूचना मिलते ही कैथी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
मृतक मोहित चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। उसने 12वीं तक पढ़ाई की थी और इन दिनों सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। इसके साथ ही वह अपने पिता रविंद्र सेठ के साथ ज्वेलरी की दुकान में काम भी करता था। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।