चन्दौली
लाखों की शराब बरामद, 10 तस्कर गिरफ्तार

चंदौली। जिले के मुगलसराय (पीडीडीयू) क्षेत्र में जीआरपी, आरपीएफ और सीआईबी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3.5 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह शराब बाड़मेर एक्सप्रेस के जरिए बिहार ले जायी जा रही थी। कार्रवाई के दौरान टीम ने 10 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पीडीडीयू जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि देर रात गश्त के दौरान आरपीएफ पोस्ट प्रभारी प्रदीप कुमार रावत और सीआईबी इंस्पेक्टर अर्जुन यादव के साथ बाड़मेर एक्सप्रेस की जांच की गई। जांच के दौरान शराब की खेप बरामद की गई और तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी बिहार राज्य के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। इनमें पटना, नालंदा और गया जिलों से संबंधित युवक शामिल हैं। आरोपियों में मोकामा, नेवादा, फतुआ, सोसरा, फतेपुर, भीठा और बख्तियारपुर के निवासी शामिल हैं।
जीआरपी कोतवाली में सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संभावित लिंक तलाशे जा रहे हैं।