गाजीपुर
लाखों की लागत से बना स्कूल भवन छः महीने से बंद
बच्चे किराये के मकान में पढ़ाई को मजबूर
गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र के अडरिया गांव में सरकारी प्राथमिक विद्यालय का नया भवन बनने के बावजूद बच्चों को अब भी किराये के मकान में पढ़ाई करनी पड़ रही है। 15 लाख रुपये की लागत से बना यह स्कूल भवन पिछले छह महीने से बंद पड़ा है, जबकि 30 छात्र-छात्राएं पिछले दो साल से अस्थायी जगह पर पढ़ने को मजबूर हैं।
2022 में शासन ने जर्जर स्कूल भवनों की पहचान कर नए निर्माण की प्रक्रिया शुरू की थी। अडरिया प्राथमिक विद्यालय को भी जर्जर घोषित कर इसके पुराने भवन को ध्वस्त कर दिया गया और 15 लाख रुपये की मंजूरी दी गई। 2023 में शुरू हुआ निर्माण कार्य तीन महीने में पूरा होना था, लेकिन कार्यदायी संस्था की देरी के कारण इसे एक साल से अधिक समय लग गया। अगस्त 2024 में भवन तैयार हो गया, मगर अब तक शिक्षा विभाग को इसका हस्तांतरण नहीं किया गया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अशोक कुमार गौतम ने बताया कि भवन का तकनीकी निरीक्षण पूरा हो चुका है और मार्च के अंत तक इसके शिक्षा विभाग को सौंपे जाने की उम्मीद है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अप्रैल में नए सत्र की शुरुआत इस भवन में होगी, जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा का माहौल मिल सकेगा।