अपराध
लाखों की अंग्रेजी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। जनपद के जंगीपुर में शराब तस्करी से जुड़े बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ। गाजीपुर पुलिस ने चार लाख की अवैध शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद चारों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

सीओ सिटी सुधाकर पाण्डेय ने बताया कि, हरियाणा से कम दाम पर अंग्रेजी शराब खरीदकर लग्जरी वाहनों से बिहार में बिक्री करने वाले चार अंतरार्राज्यीय शातिर तस्करों को जंगीपुर पुलिस ने शुक्रवार की शाम अरशदपुर तिराहा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन सभी तस्करों के पास से चार लाख की 380 लीटर अंग्रेजी शराब, एक तमंचा, एक कारतूस, चार फर्जी नंबर प्लेट और दो लग्जरी कार भी बरामद किया है।
Continue Reading