वाराणसी
लहुराबीर व्यवसायिक समिति वाराणसी का प्रतिनिधिमंडल ने अपर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी| लहुराबीर व्यवसायिक समिति वाराणसी का प्रतिनिधिमंडल लहुराबीर व्यवसायिक क्षेत्र के अंतर्गत वाहन पार्किंग की व्यवस्था व अतिक्रमण को लेकर के अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने संबंधित अधिकारी को लहुराबीर क्षेत्र में वाहन पार्किंग की समस्या व वीआईपी आवागमन को लेकर आए दिन क्षेत्र के छोटे व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर प्रताड़ित किए जाने की लिखित शिकायत दर्ज कराई ।
अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जोनल अधिकारी दशाश्वमेध को निर्देशित किया की वह क्षेत्र के व्यापारियों को साथ लेकर क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण करें और संबंधित समस्या का निदान करावे। प्रतिनिधिमंडल में लहुराबीर व्यवसायिक समिति के अध्यक्ष रजनीश कनौजिया, महामंत्री दिनेश अग्रवाल व संगठन मंत्री अमित पांडेय सहित व्यावसायी उपस्थित रहे।