वाराणसी
लहरतारा से बीएचयू होते हुए रविन्द्रपरी कालोनी, विजया सिनेमा तक मार्ग का शीघ्र मरम्मत कर मोटरेबल कर दिया जायेगा
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग ने बताया कि लहरतारा से बीएचयू होते हुए रविन्द्रपरी कालोनी, विजया सिनेमा तक मार्ग निर्माणाधीन है। जलकल/जल निगम द्वारा मार्ग की खुदाई कर नई सीवर लाईन डालने का कार्य प्रगति पर है। जलकल/जल निगम द्वारा पाईप डालने का कार्य कराये जाने के उपरान्त मार्ग को मरम्मत कर मोटरेबल कर दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि शिवपुर के पुरानी मिल से होलापुर जाने वाले मार्ग पर कई जगह बड़े-बड़े गढ़डे को कच्चे पैच से मरम्मत कराये जाने का कार्य प्रगति पर है। मौसम अनुकूल होने पर पक्के पैच से मरम्मत करा दिया जायेगा।
Continue Reading
