वाराणसी
लहरतारा रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला अज्ञात का शव
वाराणसी। थाना मंडुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी अंतर्गत लहरतारा चौकी क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 4 के पास एक विक्षिप्त व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है मृत अवस्था में रेलवे लाइन किनारे पड़ा मिला है। आसपास मौजूद लोगों ने पूछताछ पर बताया कि उक्त व्यक्ति यहीं आस पास नग्न अवस्था में घूमते फिरते दिख जाता था जो दिमागी असंतुलित था आस पास के लोगो से शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा किन्तु अभी तक नही हो पाया है ।यदि उपरोक्त हुलिया के व्यक्ति के संबंध में किसी थाने में गुमशुदगी दर्ज हो तो कृपया थानाध्यक्ष मंडुआडीह मो0न0 9454404393 चौकी प्रभारी लहरतारा मो0न0 7839853248 पर संपर्क करने का कष्ट करें।
Continue Reading