वाराणसी
ललिता घाट पर स्नान करते वक्त डूबा युवक
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| आर्यन सिंह पुत्र नौबत सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी मझोला थाना संभल जनपद संभल अपने मित्र राहुल सिंह पुत्र हरिओम सिंह उम्र 14 वर्ष निवासी के साथ हरदोई के बालामऊ में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के पश्चात वाराणसी घूमने आया था। मंगलवार को ललिता घाट पर स्नान करते वक्त डूब गया है| सूचना मिलने पर पहुंचे दशाश्वमेध थानाध्यक्ष आशीष मिश्र ने जल पुलिस व एनडीआरएफ के सहयोग से शव बरामद कर लिया है|
Continue Reading