वाराणसी
ललिता घाट पर डूबने से बची नाव, यात्री सुरक्षित
वाराणसी। गंगा घाट पर नाव हादसा संयोग वश टला,नाविक ने नाव में कई लोगों को बैठा लिया था। अचानक नाव में पानी भरने से अफरातफरी मची,फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक नाव में लगभग 25 से 30 दक्षिण भारतीय बैठकर ललिता घाट की तरफ जा रहे थे कि अचानक नाव में पानी भरने लगा जिसके बाद किसी तरह से नाविक ने लोगो को जान बचाई
Continue Reading
