पूर्वांचल
ललितपुर : थाने में नाबालिग से रेप मामले में सियासत शुरू, पीड़िता से मिलने पहुंच रहे अखिलेश यादव
ललितपुर: यूपी के ललितपुर में थाने के अंदर किशोरी से रेप की वारदात को लेकर सियासत शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ललितपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। वह यहां दुष्कर्म का शिकार हुई नाबालिग पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करेंगे। बता दें, ललितपुर में गैंगरेप का शिकार हुई एक किशोरी के साथ पाली के थानाध्यक्ष ने थाना परिसर में बने अपने कमरे में रेप किया। किशोरी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था।
शहर के पाली थाना क्षेत्र की एक महिला ने एसपी से शिकायत की थी कि उसकी नाबालिग बेटी को पाली के चार लोग 22 अप्रैल को बहला फुसलाकर भोपाल ले गए। उसके बाद उसे रेलवे स्टेशन के पास तीन दिन तक छिपाकर रखा और रेप किया। इसके बाद 26 अप्रैल को चारों लड़के लड़की को वापस लाए और थाना पाली में छोड़ कर भाग गए।
SHO ने किया रेप पीड़िता का रेप
पाली थाने की पुलिस ने लड़की को उसकी मौसी के पास पहुंचा दिया। 27 अप्रैल की सुबह किशोरी को थाने में बुलाकर बयान दर्ज किया गया। बयान दर्ज होने के बाद मौसी अपनी भांजी को इंस्पेक्टर के कमरे में ले गई, जहां उसके साथ एक बार फिर रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोप है कि एसएचओ ने रेप करने के बाद उसे फिर मौसी को सौंप दिया।
किशोरी को 30 अप्रैल को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया, जहां काउंसलिंग में उसने घटना का खुलासा किया। इसके बाद महिला की शिकायत पर एसपी निखिल पाठक ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। 3 मई को थानाध्यक्ष पाली तिलकधारी सरोज को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया। इस मामले में पुलिस ने राजभान पुत्र दयाली अहिरवार और महेंद्र चौरसिया पुत्र जगन्नाथ चौरसिया को बीती रात गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों से पुलिस ने रात में पूछताछ की सुबह उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।