Connect with us

चन्दौली

लतीफ हॉस्पिटल में हर तरह का इलाज एक ही छत के नीचे : डॉ. कलीम

Published

on

चंदौली। डीडीयू नगर पड़ाव स्थित लतीफ हॉस्पिटल में तमाम तरह का इलाज एक ही छत के नीचे किया जाता है। यह बात अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर कलीम साहब ने एक भेंटवार्ता के दौरान जय देश न्यूज़ को बताया। उन्होंने कहा कि मेरे हॉस्पिटल में सभी तरह के इलाज के साथ इमरजेंसी भी कंट्रोल की जाती है, वह भी स्पेशलिस्ट व क्वालिफाइड डॉक्टरों के द्वारा।

उन्होंने बताया कि मेरे हॉस्पिटल में रोड एक्सीडेंट का कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता, जबकि यदि देखा जाए तो यह सबसे बड़ी समाज सेवा है। मुगलसराय से पड़ाव व राजघाट तक आने में कई ऐसी घटनाएं दिन-रात बराबर होती रहती हैं, जिनका हमने सफलतापूर्वक इलाज किया। उसके बाद उस व्यक्ति से हम उसका नाम-पता पूछकर अपने खर्चे से उन्हें गंतव्य तक रवाना भी करते हैं।

डॉ. अजय सिंह

इसी के साथ इस लतीफ हॉस्पिटल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय सिंह (एमबीबीएस, एमएस, बीएचयू) ने बताया कि मैं इस अस्पताल में अपनी सेवाएं सप्ताह में दो दिन—बृहस्पतिवार और रविवार—देता हूं। उन्होंने बताया कि आजकल घुटनों का दर्द एक आम बीमारी हो गया है, लेकिन यह समस्या ज्यादातर बढ़ती उम्र में होती है, जिसे ओस्टियोआर्थराइटिस कहा जाता है। ज्यादा उम्र होने के कारण घुटने घिस जाते हैं। दोनों घुटनों के बीच जो चिकनाई होती है, उसे कार्टिलेज कहा जाता है। यही चिकनाई खत्म हो जाने से हड्डियां आपस में रगड़ खाती हैं।

इस तरह की समस्या लगभग सभी को होती है। हां, यदि कोई चाहे कि यह समस्या न हो या कम से कम हो, तो इसके लिए अच्छे पोषक तत्व वाला घर का बना भोजन करना चाहिए और नियमित व्यायाम को अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। यदि किसी व्यक्ति को डायबिटीज है, तो उन्हें भी इस समस्या से बचने के लिए प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए।

Advertisement

घुटने में दर्द हो या न हो, व्यायाम हमेशा करना चाहिए। ऐसा नहीं कि जब दर्द हो तभी व्यायाम किया जाए। व्यायाम करने से आप घुटनों के दर्द को बहुत हद तक कम कर सकते हैं। उसके बावजूद भी यदि किसी तरह की कोई हड्डी संबंधी शिकायत हो, तो आप एक बार क्वालिफाइड हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर से जरूर मिलें और अपनी पूरी बात बताएं तथा डॉक्टर के परामर्श के अनुसार दवा, इलाज या योगा जरूर करें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page