Connect with us

वाराणसी

लखनपुर में सफाई व्यवस्था चरमराई, सफाईकर्मी का भुगतान रुका

Published

on

लखनपुर पंचायत में बढ़ रही गंदगी से लोग परेशान, बिमारियों का बढ़ा खतरा

चोलापुर (वाराणसी)। लखनपुर ग्राम पंचायत में शुरू की गई कूड़ा संग्रहण योजना मात्र चार सप्ताह बाद ही बंद हो गई। योजना के तहत सफाई कार्य में लगे कर्मचारी बाबूलाल का भुगतान भी अब तक नहीं हुआ है।

बाबूलाल के अनुसार, उन्होंने करीब चार सप्ताह तक पंचायत क्षेत्र में कचरा एकत्र करने का कार्य किया, लेकिन उसके बाद सेवा बंद कर दी गई। योजना रुकने के पीछे दो मुख्य कारण बताए जा रहे हैं। पहला, कूड़ा डंप करने की निर्धारित जगह भर जाने से नई जगह न मिलना, और दूसरा, कचरा ढोने वाली गाड़ी के खराब हो जाने के बाद उसकी मरम्मत न होना।

अधिकारियों और ग्राम प्रधान का कहना है कि जब तक उच्च स्तर से नई व्यवस्था या आदेश नहीं आता, तब तक कचरा संग्रहण दोबारा शुरू नहीं किया जा सकता। वहीं बाबूलाल ने अपने रुके हुए वेतन को जल्द जारी करने की मांग की है, क्योंकि कार्य बंद होने से उनकी आजीविका पर असर पड़ा है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि सफाई कार्य ठप होने के कारण पूरे क्षेत्र में गंदगी बढ़ रही है, जिससे बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है। फिलहाल पंचायत की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह व्यवस्था कब बहाल की जाएगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page