Connect with us

खेल

लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से हराया, यश ठाकुर का पंजा और क्रुणाल पंड्या की ‘तिकड़ी ने किया कमाल

Published

on

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हरा दिया।

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया और टीम ने मार्कस स्टोइनिस के 43 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 163 रन बनाए थे। यश ठाकुर के पांच विकेट और क्रुणाल पांड्या के तीन विकेटों की मदद से लखनऊ को यह मैच जीतने में आसानी रही। जबकि नवीन उल हक और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट की सफलता मिली।

जवाब में शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने गुजरात को अच्छी शुरुआत दिलाई थी और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े थे, लेकिन शुभमन के आउट होने के बाद टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। राहुल तेवतिया ने 30 और शुभमन गिल ने 19 रन बनाए और टीम 18.5 ओवर में 130 रन पर ही ढेर हो गई। 

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page