गाजीपुर
“लक्ष्य प्राप्ति में अनुशासन और धैर्य की भूमिका अहम”: अभिषेक राय

गाजीपुर। जमानियां उपजिलाधिकारी अभिषेक राय ने हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, स्टेशन बाजार में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में “लक्ष्य निर्धारण एवं युवा मन की संकल्प शक्ति” विषय पर प्रेरणादायक संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि यदि हमारे पास एक स्पष्ट लक्ष्य और उसे प्राप्त करने की दृढ़ इच्छाशक्ति है, तो हमें सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता।
उन्होंने यह भी बताया कि कुछ लोगों में यह संकल्प शक्ति स्वाभाविक रूप से होती है, जबकि कुछ इसे अभ्यास से विकसित करते हैं। लक्ष्य की प्राप्ति हमारी प्रतिबद्धता और मेहनत पर निर्भर करती है। जीवन की राह में असफलताएँ स्वाभाविक हैं, लेकिन उनसे सीखना और आगे बढ़ना ही वास्तविक सफलता की कुंजी है।
महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए दृढ़ संकल्प की महत्ता को समझाया। उन्होंने कहा कि दृढ़ संकल्प का अर्थ है अपने उद्देश्य के प्रति समर्पित रहना और सभी चुनौतियों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य पर अडिग रहना। इच्छाशक्ति, धैर्य और साहस से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।
आईक्यूएसी प्रभारी प्रो. अरुण कुमार ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि अनुशासन और धैर्य के माध्यम से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अभिषेक तिवारी ने किया, जबकि आभार ज्ञापन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने किया।
इस विशेष शिविर के दौरान युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहने और समाज सेवा के महत्व को सहज भाव से अपनाने की प्रेरणा दी गई।