वाराणसी
लंच विद सीपी कार्यक्रम में उत्कृष्ट महिला पुलिसकर्मियों का सम्मान
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने “मिशन शक्ति 5.0” के तहत कैम्प कार्यालय परिसर में “लंच विद सीपी” कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें गोमती जोन के थानों व विभिन्न इकाइयों से आई 14 महिला पुलिसकर्मियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस आयुक्त ने सभी महिला कर्मियों से संवाद करते हुए उनके कार्यस्थल से जुड़ी मौलिक सुविधाओं—जैसे पेयजल उपलब्धता, बाथरूम की स्थिति, मेस प्रबंधन—की जानकारी ली और इन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने साइबर अपराधों से सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियों पर भी विस्तृत जानकारी साझा की। इसके बाद पुलिस आयुक्त ने महिला उपनिरीक्षकों एवं आरक्षियों संग सामूहिक भोजन किया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली अधिकारी एवं कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
सम्मानित महिला पुलिसकर्मियों में उन उपनिरीक्षकों का शामिल होना विशेष रहा, जिन्होंने गुमशुदा महिलाओं व नाबालिगों को शीघ्रता से खोजकर सुरक्षित परिजनों तक पहुँचाने, गौ-तस्करी से जुड़े मामलों में प्रभावी कार्रवाई करने, न्यायालय के वारंटों का समय पर पालन कराने और पीड़िताओं के मामलों में सजग भूमिका निभाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए थे।
कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह, एडीसीपी गोमती जोन वैभव बांगर, एडीसीपी महिला अपराध नम्रता श्रीवास्तव, एसीपी ईशान सोनी सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही। यह आयोजन न केवल महिला पुलिसकर्मियों के मनोबल को मजबूत करता है, बल्कि मिशन शक्ति 5.0 के मूल उद्देश्य—महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण—को भी और अधिक गहराई से स्थापित करता है।
