वाराणसी
रोहनिया विधायक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किया चारा वितरण

वाराणसी। राजातालाब क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों की मदद के लिए रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने बुधवार को नियैसीपुर, तोहफापुर, गांगपुर, जगदेवपुर जैसे गांवों का दौरा कर स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित परिवारों के पशुओं के लिए चारा और भूसा वितरण करवाया और आश्वस्त किया कि कोई भी समस्या हो तो वे सीधे उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
डॉ. पटेल ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि दोनों मिलकर हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई अन्य समस्या हो तो वह व्यक्तिगत स्तर पर भी त्वरित समाधान के लिए तत्पर हैं।
इस दौरान राष्ट्रीय सचिव युवा मंच अजीत पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल, जिलाध्यक्ष युवा मंच मानस सिंह, जिला सचिव ओम प्रकाश सिंह, जिला महासचिव श्याम बली पटेल, जिला महासचिव विनोद पटेल, ग्राम प्रधान सत्य राम सहित क्षेत्रीय लेखपाल एवं कानूनगो भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर राहत कार्यों की समीक्षा की और ज़रूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई।