Uncategorized
रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने किया जनसंपर्क, महिलाओं ने उठाई पानी, सीवर और सड़क की समस्या

वाराणसी, रोहनिया। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार, रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के छितौनी ऑटो स्टैंड और टड़िया गांव में जनसंपर्क एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय वरिष्ठ युवा नेता अखिलेश देवराज पटेल के नेतृत्व में तथा पार्टी के वरिष्ठजनों की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
इस दौरान रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने दर्जनों लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। महिलाओं ने प्रमुखता से पानी, सीवर और सड़क की समस्याओं को सामने रखा। विधायक ने उन्हें शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
क्षेत्रीय नागरिकों को किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. सुनील पटेल ने क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों को माला पहनाकर और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया। यह सम्मान स्थानीय समाजसेवा, जनसहभागिता और पार्टी के प्रति योगदान को लेकर प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनता के साथ-साथ पार्टी के जिला, विधानसभा, सेक्टर, जोन और बूथ स्तर के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। विधायक ने सभी से आगामी चुनावों को लेकर पार्टी को मजबूत करने और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के हाथों को सशक्त बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश देवराज पटेल ने किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे: राजकुमार पटेल, सुनील पटेल, छेदी पटेल, पंचम पटेल, पप्पू पटेल, दिनेश गुप्ता, पप्पू शर्मा, गप्पू पटेल, रिंकू पटेल, बिरजू पटेल, मनीष गुप्ता सहित अन्य सम्मानितजन।