अपराध
रोहनिया पुलिस ने मोटरसाइकिल के साथ एक चोर को धर दबोचा
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला
वाराणसी| रोहनिया थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी मोहनसराय अंतर्गत कनेरी नहर पुलिया के पास से रोहनिया पुलिस ने बृहस्पतिवार को मोटरसाइकिल के साथ एक चोर को धर दबोचा|
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुंदरपुर कॉलोनी निवासी रितेश सिंह गत 9 अप्रैल को परीक्षा देने अपने पल्सर वाइक से जगतपुर आया हुआ था गाड़ी खड़ा करके रितेश परीक्षा देने कमरे में चला गया इसी बीच चोरों ने रितेश के पल्सर बाइक पर हाथ साफ कर दिया था परीक्षा देने के बाद जब रितेश वापस लौटा दो जहां पर वाइट खड़ा किया था वहां पर वाइफ नहीं थी काफी खोजबीन करने के बाद जब कोई पता नहीं चला तो पीड़ित ने रोहनिया थाने गाड़ी चोरी होने की मुकदमा दर्ज कराया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई बृहस्पतिवार को मोहनसराय कुमार गौरव सिंह को मुखबीर द्वारा सूचना मिली जो गाड़ी जगतपुर से चोरी हुई थी उसे लेकर चोर कनेरी नहर पुलिया के पास किसी को बेचने के फिराक में खड़ा है विश्वास करते हुए चौकी प्रभारी ने घेराबंदी कर चोर को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में चोर ने बताया कि मेरा नाम दयाल पांडे है उम्र 22 वर्ष निवासी इंदिरा नगर कॉलोनी थाना चितईपुर का हूं पुलिस ने बाइक बरामद करते हुए आरोपी चोर को जेल भेज दिया गिरफ्तारी टीम चौकी प्रभारी मोहनसराय कुमार गौरव सिंह हेड कांस्टेबल कुंभराज यादव कांस्टेबल राम आशीष चौरसिया संदीप यादव इत्यादि लोग रहे|