वाराणसी
रोहनियाँ पुलिस ने मारपीट व हत्या के मुकदमें में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: मनोकामना सिंह
वाराणसी। दिनांक 17/02/2022 को थाना रोहनियां क्षेत्र अंतर्गत घमहापुर गाँव में परिवार के एक दूसरे के खेत से पाइप बिछाकर पानी ले जाने के विवाद में हुए मारपीट व हत्या के सम्बन्ध में थाना रोहनियाँ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 074/2022 धारा 147/149/323/504/506/308/302 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था।
शुक्रवार को थाना रोहनियां पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राधेश्याम यादव (62) पुत्र महगी यादव व उसके लडके श्रीराम यादव(26) पुत्र राधेश्याम यादव निवासी घमहापुर थाना रोहनिया वाराणसी को मुखबिर की सूचना पर ग्राम करीमुल्ला मोड़ ग्राम गंगापुर से हिरासत पुलिस में लिया गया ।
अभियुक्त राधेश्याम यादव से पूछताछ की गयी तो बताया कि दिनांक 17.2.2022 को लल्लन यादव जो मेरे छोटे भाई हैं । अपने लडकों के साथ हमारे खेत से पाइप बिछाकर पानी ले जा रहे थे । हम लोगों ने मना किया तो लल्लन यादव व इनके लडके मारपीट करने लगे। इसी मारपीट के दौरान मेरे सर मे चोट लग गयी तो हमारे परिवार के लोग भी मेरे साथ लल्लन यादव को मारे थे ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र, उ0नि0 गौरव कुमार मिश्र, का0 अखिलानन्द पटेल, का0 अभिषेक पटेल, का0 अश्वनी यादव थाना रोहनियाँ, वाराणसी ग्रामीण ।