खेल
रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने लखनऊ को हराया
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए डीसी बनाम लखनऊ के बीच मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत दर्ज करते हुए लखनऊ को 19 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 208 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 189 रन बना सकी।
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 208 रन बनाए थे। अभिषेक पोरेल ने 33 गेंद में 58 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंद में 57 रन की नाबाद पारी खेली थी। निकोलस पूरन ने 27 गेंद में 61 रन की पारी खेली। वहीं, अरशद खान 33 गेंद में 58 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की ओर से ईशांत शर्मा ने तीन विकेट झटके।
209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 44 के स्कोर तक एक के बाद एक अपने चार विकेट गंवा दिये थे। ईशांत शर्मा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
क्विंटन डिकॉक (12), कप्तान केएल राहुल (5), मार्कस स्टोइनिस (5) और दीपक हुड्डा (शून्य) और उसके आयुष बदोनी (6) रन पर आउट हुये। ऐसे संकट के समय निकोलस पूरन और कुणाल पांड्या ने पारी को संभालने का प्रयास किया। कुलदीप यादव ने कुणाल को 18 रन पर आउट कर लखनऊ को छठा झटका दिया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये अरशद खान ने जमकर खेलते हुए 33 गेंदों में नाबाद (58) रनों की पारी खेली। निकोलस पूरन 27 गेंदों में सर्वाधिक (61) रन बनाकर आउट हुये। युद्धवीर सिंह चरक (14) और रवि बिश्नोई दो रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद अरशद खान ने आखिरी ओवर्स में 58 रन बनाए। अरशद ने अपनी पारी में पांच छक्के लगाए। लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। लखनऊ की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 189 रन ही बना सकी और मुकाबला 19 रन से हार गई।