वाराणसी
रोपवे परियोजना के लिए अटका बिजली कनेक्शन का मामला
वाराणसी में रोपवे परियोजना के लिए बिजली कनेक्शन का मामला अब तक अटका हुआ है। सितंबर 2023 में कार्यदायी संस्था नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया था लेकिन एक साल बाद भी कनेक्शन नहीं मिला। संस्था का कहना है कि निर्वाध बिजली के बिना रोपवे का सुरक्षित संचालन संभव नहीं होगा।बिजली निगम का कहना है कि रोपवे के लिए उपकेंद्र बनाना होगा लेकिन जमीन मिलने में देरी हो रही है।
प्रस्तावित स्थानों में भारत माता मंदिर परिसर तकनीकी रूप से उपयुक्त पाया गया था लेकिन वहां छात्रों के विरोध के चलते मामला अटका हुआ है। अगर जल्द ही जमीन का निर्धारण नहीं हुआ तो दिसंबर में प्रस्तावित ट्रायल रन और भविष्य में रोपवे का संचालन प्रभावित हो सकता है।
रोपवे विशेषज्ञों का कहना है कि निर्वाध बिजली न मिलने से सुरक्षा पर असर पड़ेगा। ट्रिपिंग की स्थिति में केबल्स और कंडक्टर पर दबाव बढ़ेगा जो खतरनाक साबित हो सकता है।
बिजली निगम के अधिकारियों के अनुसार उपकेंद्र बनने में छह महीने का समय लगेगा क्योंकि इसमें दो पावर ट्रांसफॉर्मर लगाए जाने हैं। अभी तक जमीन का मामला सुलझा नहीं है जिससे काम शुरू नहीं हो पाया है।