वाराणसी
रोपवे निर्माण से गिरजाघर का रास्ता बंद, वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी
वाराणसी। रोपवे के काम के चलते गिरजाघर चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है, जिससे गोदौलिया, नई सड़क और लक्सा की तरफ से कोई वाहन उस दिशा में नहीं जा पा रहे हैं। शहर के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक इस क्षेत्र में वाहनों के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग तय नहीं किया गया है। परिणामस्वरूप वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है और स्थानीय लोगों में नाराज़गी भी है।
वाहन चालक गलियों के रास्ते जाने को मजबूर हैं, किंतु इन गलियों में भी जगह-जगह बाधाएं उनके सब्र का इम्तिहान ले रही हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से गिरजाघर चौराहे पर रोपवे का निर्माण कार्य जारी है। शुरुआत में एक लेन बंद थी और शेष एक लेन से आवागमन होता था, लेकिन एक सप्ताह पूर्व बैरिकेडिंग लगाकर दोनों लेन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया।
इसी के साथ लक्सा थाने के पास भी बैरिकेडिंग लगाकर मार्ग अवरुद्ध किया गया है और निर्माण सामग्री रख दी गई है। इस कारण से वाहनों को औरंगाबाद की ओर डायवर्ट किया जा रहा है। दो दिन पहले इस संकरे मार्ग पर ट्राली ट्रांसफार्मर खड़ा कर दिए जाने के बाद वहां से अब सिर्फ एक बाइक ही निकल पा रही है। गिरजाघर-गोदौलिया मार्ग भी कई महीनों से प्रभावित बना हुआ है।
इस समय केवल एक ही लेन पर पैदल आवागमन संभव है। चारपहिया वाहनों को गुरुबाग से लक्सा की तरफ जाने नहीं दिया जा रहा है, हालांकि बाइक, ई-रिक्शा, रिक्शा और ऑटो उसी मार्ग से गुजर रहे हैं। किसी भी वाहन के लिए उचित डायवर्जन मार्ग तय न होने से वाहन गलियों में प्रवेश कर रहे हैं, जिसके चलते हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है।
नई सड़क-भेलूपुर का मार्ग ही एक विकल्प बचा है, जिस पर चारपहिया, दोपहिया और पैदल यात्री सभी को एक साथ चलना पड़ रहा है। संकरी सड़क पर वाहनों की अत्यधिक भीड़ के चलते यह पूरा मार्ग जाम की चपेट में रहता है।
