वाराणसी
रोपवे निर्माण को लेकर लक्सा के व्यापारियों ने पीएमओ कार्यालय पर दिया ज्ञापन

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी।वाराणसी के गुरुधाम स्थित पीएमओ कार्यालय पर लक्सा के व्यापारियों ने ज्ञापन दिया उनका कहना था कि प्रधानमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट 400 करोड़ की लागत वाले रोपवे निर्माण के शुरू होने से लगभग 77 साल से निवास कर रहे 400 व्यक्ति बेघर हो जाएंगे उन्होंने बताया कि लगभग सभी भूखंड अराजी को बंजर के नाम पर 400 करोड़ की लागत से बने मकानों को नष्ट करने का प्रयास को बंद करें रोपवे परियोजना के तहत भूखंड संख्या 550 की आड़ में तथ्यों को बिना निवेचित किए ही आपत्ति करता को तंग करने के लिए नोटिस दे दी जाती है उक्त भूमि सैकड़ों वर्ष पहले गांव में थी लेकिन अब शहर वाराणसी का विस्तार के साथ और जमीन शहर के बीचो बीच है भूखंड नोजल की भूमि नहीं है इसलिए पुनः विचार करें जिसकी आराजी संख्या 144, 241, 550, 582, 834, 830 व 808 के भूमि व भवन के स्वामित्व हैं।
ज्ञापन देने वालों में मदन वर्मा, राजेंद्र चक्रवाल, आनंद अग्रवाल, ओमकार नाथ गुप्ता, गोल्डी गुप्ता, प्रकाश नारायण, धर्मेंद्र नारायण, राजेंद्र नारायण, के के राय, शिवकुमार, राम प्रजापति, विनय दादा आदि लोग शामिल रहे।