Connect with us

वाराणसी

रोडवेज बस से भेज सकेंगे कुरियर और पार्सल, इस दिन से शुरू होगी सेवा

Published

on

वाराणसी। सावन में काशी आने वाले कांवरियों के लिए रोडवेज ने पहले ही सुविधा प्रदान करने की घोषणा कर दी है। अब एक और कदम आगे बढ़ाते हुए रोडवेज ने एक नई पहल शुरू की है जिसके तहत आप किसी को भी कुरियर और पार्सल रोडवेज बस के माध्यम से भेज सकते हैं और बुक करा सकते हैं।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में पार्सल सेवा की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए रोडवेज मुख्यालय और एवीजी लॉजिस्टिक लिमिटेड के बीच करार हुआ है। निजी एजेंसी की ओर से कैंट बस स्टेशन पर जगह चिह्नित की जा रही है। इस महीने से ही ये सेवा शुरू हो जाएगी। खास बात ये कि रोडवेज की ये सुविधा सस्ती होगी। ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग इस सुविधा का लाभ उठा सके।

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि दिल्ली की एजेंसी और मुख्यालय स्तर से अनुबंध हुआ है। इसके तहत कैंट बस स्टेशन पर बुकिंग विंडो खोली जाएगी। बुकिंग भी ट्रैकिंग सिस्टम से होगी। सामान बुक करते समय और सामान प्राप्त करते समय विंडो पर ओटीपी आएगी, इसके बाद संबंधित यात्री विंडो पर ओटीपी दिखाकर सामान की डिलिवरी प्राप्त करेगा। यात्री अपने पार्सल और कूरियर की ट्रैकिंग भी आसानी से कर सकेंगे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि, वाराणसी कैंट से पूर्वांचल के विभिन्न जिलों समेत लखनऊ, कानपुर, इटावा, आगरा तक बस सेवा है। इस व्यवस्था के चलते व्यापारियों को काफी लाभ होगा। काफी दिनों से इसकी मांग की जा रही थी। वाराणसी परिक्षेत्र के बेड़े में 540 बसें हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa