गाजीपुर
रोडवेज बस की चपेट में आने से युवक की मौत

गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत भोजापुर (बगही) गाँव के रहने वाले हरेंद्र राम के 20 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सुशील मऊ ज़िले के भीटी स्थित एवन रेस्टोरेंट में काम करता था। बीते दिन वह अपना मोबाइल फ़ोन ठीक कराने अली बिल्डिंग गया था। मरम्मत के बाद वह बाइक से वापस लौट रहा था, तभी अचानक एक रोडवेज़ बस की चपेट में आ गया।
हादसा इतना भीषण था कि बस का पिछला पहिया उसके कमर पर चढ़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उसे मऊ सदर अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाज़ुक देखते हुए वाराणसी बीएचयू रेफ़र कर दिया। मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सुशील चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसकी मौत की खबर मिलते ही गाँव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।