पूर्वांचल
रोडवेज बस की चपेट में आने से युवक की मौत, चचेरा भाई घायल

जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग पर सिकरारा के भरतपुर मोड़ के पास रविवार को दोपहर बाद एक युवक की रोडवेज बस की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि उसके चचेरे भाई को हल्की चोटें आई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, बस चालक थाने से थोड़ा आगे बस छोड़ कर फरार हो गया। इस दौरान घटनास्थल पर काफी भीड़ लग गई थी।
जानकारी के अनुसार, आकाश उर्फ मोटू (18) निवासी रैना थाना दक्षिण टोला मऊ, सिकरारा आयुर्वेद अस्पताल के सामने ताहिरपुर बगीचे में अस्थायी निवास बनाकर अपने परिजनों के साथ रहता था। रविवार को वह अपने चचेरे भाई कमलेश (14) की साइकिल से सिकरारा पुरानी बाजार से लौट रहा था।
वह बस्ती से 100 मीटर पहले पहुंचा ही था कि जौनपुर से मछ्लीशहर की तरफ जा रही सिविल लाइन डिपो की बस की चपेट में आ गया। कमलेश धक्का लगने से दूर जा गिरा, उसे मामूली चोट लगी। जबकि आकाश का सिर पहिए के नीचे आ जाने से उसकी घटनास्थल पर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।