वाराणसी
रोडवेज की 10 बसों का चालान, दो प्राइवेट बस सीज

वाराणसी। कैंट रोडवेज के आसपास सड़क पर बेतरतीब तरीके से खड़ी दो प्राइवेट बसों को गुरुवार को सिगरा थाने की पुलिस ने सीज कर दिया। इसके साथ ही पुलिस ने व्यापक अभियान चलाते हुए रोडवेज की 10 बसों का चालान किया। वाराणसी पुलिस के इस कार्रवाई से अन्य वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क पर ऑटो रिक्शा पार्क करने वाले चालक ऑटो समेत नदारत रहे।
कैंट रोडवेज चौकी प्रभारी कुलदीप मिश्रा द्वारा औचक की गई कार्रवाई के बाद सड़क से बसें हट गईं और आवागमन सामान्य हुआ। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल का निर्देश है कि सड़क पर बेतरतीब तरीके से वाहन न खड़े नजर आएं। इसके साथ ही सड़क पर अतिक्रमण भी न हो।
इस क्रम में लंका इलाके में थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा टीम के साथ सड़क पर उतरे। लंका से सामने घाट और नरिया मार्ग पर पुलिस ने बेतरतीब तरीके से खड़े ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा को मिलाकर 32 वाहनों को सीज किया। सड़क के किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों को भी पुलिस ने हिदायत देकर हटाया। थानाध्यक्ष लंका ने कहा कि सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।