वाराणसी
रोटरी वाराणसी के तत्वावधान में हड्डी/थायराइड की निःशुल्क जाँच और परामर्श शिविर का हुआ सफल आयोजन
रोटरी क्लब वाराणसी के तत्वावधान में 18 अगस्त 2024 को निःशुल्क हड्डियो में कैल्शियम की व गले में थायरॉइड की जाँच के लिए मंगलम ट्रामा सेंटर, सिद्धगिरीबाग, वाराणसी में शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस निशुल्क शिविर में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।
विदित हो कि, आज के भागमभाग जीवन शैली व भोज्यपदार्थों में केमिकल के उपयोग के कारण हर तीसरा व्यक्ति हड्डी व जोड़ों में दर्द व थायरॉइड की बीमारी से पीड़ित है। इसी विषय पर जागरूकता व समय से उपचार को समर्पित इस शिविर के माध्यम से सैकड़ो महिलाओं, पुरुष व युवाओं की जाँच कर रिपोर्ट प्रदान किया गया।
शिविर का शुभारंभ अध्यक्ष रो.योगेश अग्रवाल,चार्टर प्रेसिडेंट रो.डा.अजीत सैगल के साथ मुख्य अतिथि श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति रोटरियन सन्तोष अग्रवाल, हरेकृष्ण ज्वैलर्स के अधिष्ठाता द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
शिविर का सफल संचालन क्लब सचिव रो.सीए नारायण अग्रवाल द्वारा, जाँच में आये लाभार्थियों का सहयोग रो.सन्दीप बोस, पूर्व अध्यक्ष रो.अभय अग्रवाल रोटरियन शिल्पी अग्रवाल,अनीता अग्रवाल, सन्दीप पण्ड्या, नीलू मिश्रा, आशीष बसाक, मनीष खत्री, मनोज कर इत्यादि द्वारा किया गया।
शिविर में पूर्व अध्यक्ष रो.डा.नीलम ओहरी,डा.अनिल ओहरी, डा.शिल्पी अग्रवाल, डा.बेला सैगल द्वारा परामर्श प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफल संयोजन रो.शैलेंद्र अग्रवाल ने किया।