वाराणसी
रोटरी क्लब वाराणसी डाउनटाउन ने गर्भवती एवं शिशु देखभाल कार्यक्रम के तहत पौष्टिक फल तथा बेबी प्रोडक्ट किट साज सामान का किया निशुल्क वितरण
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: रोटरी क्लब वाराणसी डाउनटाउन ने जिला महिला अस्पताल वाराणसी कबीर चौरा में सोमवार को गर्भवती एवं शिशु देखभाल कार्यक्रम के तहत 100 महिलाओं के लिए पौष्टिक फल तथा नवजात शिशुओं के लिए 60 नवजात बेबी प्रोडक्ट किट साज सामान का निशुल्क वितरण किया I वही डॉक्टर मनीषा सिंह सेंगर ने स्वस्थ मां स्वस्थ बच्चा के लिए टिप्स दी I कार्यक्रम के अध्यक्ष नवनीत रस्तोगी सचिव सिद्धार्थ जयसवाल और कोषाध्यक्ष अमित गुजराती ने सभी गर्भवती महिलाओं एवं हाल ही में प्रसूत हुई माओ का स्वागत किया I
कार्यक्रम में रोटेरियन अनिल अग्रवाल रोटेरियन विनय सेठिया रो शरद रो प्रशांत नगर रो नीरज पारीक रो प्रबोध मेहरा रो अवकाश रो हेमंत अग्रवाल रो संदीप गुप्ता श्रुति रस्तोगी नंदिता गुजराती नेहा कक्कड़ अलका चांडक स्मृति पारीख, मोनिका गुजराती शिल्पी अग्रवाल आकांक्षा गुप्ता सुजाता बाजोरिया, संदीप बाजोरिया उपस्थित रहे कार्यक्रम का संयोजन रोटेरियन अनिल अग्रवाल एवं रोटेरियन अमित बजाज ने किया कार्यक्रम में रोटेरियन रवि कपूर का विशेष सहयोग रहा ।
