पूर्वांचल
रोटरी क्लब के तत्वावधान में ‘पर्यावरण और जल संरक्षण’ जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
तमसा तट पर रोटरी क्लब मऊ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण और जल बचाने का संदेश दिया गया। इस आयोजन में चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमें सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से पर्यावरण बचाने की दिशा में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब मऊ के सदस्य और पर्यावरणविद् शैलेन्द्र यादव ने नदी और जल संरक्षण पर विचार साझा किए और इस संदर्भ में संगोष्ठी का आयोजन किया।
इस संगोष्ठी में आईएमए के अध्यक्ष और रोटरी क्लब के संस्थापक सदस्य डॉ. एससी तिवारी ने पर्यावरण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारे जीवन के लिए आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि हमें पानी की बचत करनी चाहिए और अपने आसपास हरियाली बनाए रखने के प्रयासों में योगदान देना चाहिए। रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने भी पेड़-पौधों की रक्षा करने की आवश्यकता को महसूस कराया।
वहीं गोल्ड मेडलिस्ट और राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ. रामविलास भारती ने नदियों और जल को प्रदूषण से बचाने के लिए प्रकृति के साथ संतुलित जीवन जीने का संदेश दिया।इस कार्यक्रम में विभिन्न विजेताओं को प्रमाणपत्र, अंगवस्त्रम, पेन और घड़ी से सम्मानित किया गया। संगोष्ठी के अंत में रोटरी क्लब के संस्थापक सदस्य रहे स्वर्गीय डॉ. एसएन खत्री के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
उनकी पत्नी आशा खत्री और पुत्र डॉ. शांतनु ने उनके सम्मान में एक ‘खत्री वट’ का पौधा रोपा। इस अवसर पर शैलेन्द्र यादव ने सभी से पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने जीवन में प्रतिदिन एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन बृजेश यादव ने किया और सचिव पुनीत श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए जल और नदी संरक्षण को जीवन का उद्देश्य बनाने की अपील की। इस अवसर पर अंजनी सिंह, डॉ. एके सिंह, डॉ. खालिद, डॉ. मृत्युंजय, सौरभ बरनवाल, शालिनी यादव, आभा त्रिपाठी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।