पूर्वांचल
रैली निकालकर शत प्रतिशत मतदान की अपील किया
नुक्कड़ नाटक दिखाकर मतदाताओं को किया जागरूक
मिर्जामुराद- सेवापुरी क्षेत्र के प्रतापपुर, कोसड़ा,चक्रपानपुर गाँव में गुरुवार को शत प्रतिशत मतदान के लिये मतदाता जन जागरूकता रैली निकाली गयी। लोक समिति, विश्व ज्योति जनसंचार समिति और आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने राजा नही सेवक चाहिये और गिरोहबन्द नाटक दिखाकर लोगों से आगामी विधान सभा चुनाव में सही,अच्छा और ईमानदार उम्मीदवार को वोट देने की अपील किया। युवाओं ने जो पिलाये हमें शराब समझो उनकी नीयत खराब, ना साड़ी ना नोट से गाँव बदलेगा सही वोट से, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, मास्क और दो गज की दूरी मतदान करना है जरुरी,साबुन से हाथ धोकर जायेंगे और मतदान करके आयेंगे आदि नारा लगाते हुए गाँव में रैली निकाली।
इस दौरान उपस्थित लोगो के बीच मतदान के लिये पर्चे वितरित किये गये और बताया गया कि चुनावों में बहुत सारे उम्मीदवार भांति भांति तरीके से मतदाताओं को रिझाने की कोशिश करते है। लोगों को अपने पक्ष में वोट देने के लिये बहुत सारे प्रलोभन भी दे रहे हैं, लोगों को जाति धर्म आदि के आधार पर भी जोड़ने तोड़ने की राजनीति हो रही है ऐसे में हमे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और खेती जैसे मौलिक मुद्दों पर उमीदवारों से संवाद करना चाहिए और सोच समझ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना है, क्योंकि अगर एक बार हमने गलत प्रत्याशी को चुन लिया तो पाँच साल हमे पछताना पड़ेगा , क्योंकि जनता के हित से जुड़े मुद्दों पर कोई सकारात्मक कार्य नही हो सकेगा।
लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि आराजी लाईन और सेवापुरी के दर्जनों गाँवों में शत प्रतिशत मतदान के लिये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से अनीता, रामबचन, मुकेश झंझरवाल, शिवकुमार,अजीत कुमार, रंजीत, संदीप, अजय पाल, गोविंदा, शशांक द्विवेदी, विजय प्रकाश, प्रमोद पटेल, अमित, ऊषा,रीता,गुलाबी, छाया,सुरसत्ती, पूजा, पूनम आदि लोग शामिल रहे।