गोरखपुर
रेस्टोरेंट में भीषण आग, कर्मचारी की दम घुटने से मौत
गोरखपुर। तारामंडल स्थित वाटर वेज रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट में रविवार सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग के कारण धुएं से पूरी इमारत घिर गई और रेस्टोरेंट में फंसे गोंडा जिले निवासी कर्मचारी पुरुषोत्तम की दम घुटने से मौत हो गई।
फायर स्टेशन गोलघर को रविवार सुबह 05:16 बजे सूचना मिली कि तारामंडल में बौद्ध संग्रहालय के सामने वाटर वेज रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट में आग लगी है। सूचना मिलते ही रामगढ़ताल थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। तीन मंजिला इमारत के हर फ्लोर में आग फैल चुकी थी। फायर ब्रिगेड की चार टीमों ने लगातार दो घंटे पानी की बौछारें चलाकर आग पर काबू पाया।
अग्निशमन दल के पहुंचने से पहले रेस्टोरेंट के वॉशरूम में हाउसकीपिंग कर्मचारी पुरुषोत्तम अचेत पाए गए। रामगढ़ताल पुलिस ने उन्हें अस्पताल ले जाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जांच के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। रेस्टोरेंट और बैंक्वेट में हुए नुकसान का आकलन फायर ब्रिगेड की टीम कर रही है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि हाउसकीपिंग कर्मचारी के परिवार को हादसे की जानकारी दे दी गई है।
