वाराणसी
रेल कर्मचारियों के बच्चे दिखाएंगे निबंध और ड्रॉइंग प्रतियोगिता में अपनी कला

वाराणसी। केंद्रीय रेलवे महिला कल्याण संगठन, नई दिल्ली के तत्वावधान में मंडल महिला कल्याण संगठन द्वारा रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। वाराणसी मंडल के तहत वाराणसी, छपरा, गोरखपुर, मऊ, बलिया, प्रयागराज रामबाग सहित अन्य स्टेशनों पर 14 सितंबर को निबंध प्रतियोगिता आयोजित होगी।
इसके अतिरिक्त, 21 सितंबर को ऑन द स्पॉट ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता तीन चरणों में होगी, जिसमें पहले ग्रुप में 6 से 9 साल, दूसरे में 9 से 12 साल और तीसरे में 12 से 15 साल के बच्चे भाग ले सकेंगे। इच्छुक बच्चे निर्धारित फॉर्मेट में अपना विवरण भरकर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी / वाराणसी हित अनुभाग के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
Continue Reading