वाराणसी
रेलवे स्टेशन शौचालयों की सेवाओं पर सख्त निर्देश: अनुबंध पालन अनिवार्य

वाराणसी। स्टेशन निदेशक वाराणसी की अध्यक्षता में आज रेलवे स्टेशन पर संचालित शुल्क देय शौचालयों के सभी लाइसेंस धारकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक में लाइसेंसधारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे रेलवे से किए गए अनुबंध की शर्तों के अनुरूप ही कार्य करें।
विशेष रूप से स्वच्छता बनाए रखने, गुणवत्ता युक्त सफाई सामग्री व उपकरणों के प्रयोग, यात्रियों से निर्धारित शुल्क ही लेने और किसी भी शिकायत का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
सभी लाइसेंसधारकों को अनुबंध की प्रति प्रदान की गई और उसमें दिए गए प्रत्येक बिंदु पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्हें बताया गया कि यदि यात्री सुविधाओं में किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो जुर्माना लगाया जाएगा और सुधार न होने की स्थिति में जनहित को ध्यान में रखते हुए अनुबंध रद्द भी किया जा सकता है।
इस बैठक में डीलक्स टॉयलेट, आगम इंटरप्राइजेज, सुलभ इंटरनेशनल, सचिन सोशल सर्विस और इतरना प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।