वाराणसी
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी; रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के अवसर पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक की अध्यक्षता में बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी द्वारा लहुराबीर स्थित (IMA)इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भवन में वृहद रक्तदान शिविर (मेगा ब्लड डोनेशन कैंप) का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक ने बताया कि रक्तदान सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है इस कैंप के माध्यम से रेल सुरक्षा बल के जवानों का यह प्रयास है कि एक साथ सम्मिलित होकर जन-जीवन बचाएं। उन्होंने बताया की रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त/वाराणसी उग्रसेन सिंह एवं सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त/छपरा मुकेश कुमार परमार कुल 17 रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रक्त दान कर आम जनता की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शायी । इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के अवसर पर वाराणसी मंडल के विभिन्न रेल सुरक्षा बल पोस्टों पर यात्री सेवा,जल सेवा,योग अभ्यास,श्रम दान, साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण जैसे अनेक सामाजिक हित के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिससे रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया । मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी टीम सेवा के संकल्प की भावना की सराहना की है ।
