Connect with us

वाराणसी

रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा स्वच्छता, पर्यावरण की शुद्धता एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु आज़मगढ़ स्टेशन परिसर में किया वृक्षारोपण

Published

on

वाराणसी;आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक के नेतृत्व में मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये ।
इसी क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट आज़मगढ़ के बल सदस्यों द्वारा स्वच्छता, पर्यावरण की शुद्धता एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु आज़मगढ़ स्टेशन परिसर एवं रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट की खाली जमीन पर वृक्षारोपण किया ।
इसी क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रेलवे सुरक्षा बल/देवरिया सदर द्वारा रेलवे स्टेशन देवरिया सदर से स्टेशन रोड होते हुए पुरवा चौराहा ,कचहरी,स्टेडियम व पुलिस लाइन के रास्ते वापस रेलवे स्टेशन देवरिया सदर स्टेशन तक एक घंटे की एकता दौड़ का पूरे जोश और जज़्बात के साथ आयोजन किया गया, जिसमें RPF के कुल 15 बल सदस्यों द्वारा भाग लिया गया।
इसी क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत भटनी स्टेशन परिसर तथा बैरेक में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया जिसमे 18 ऑफ ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल जवान शिरकत किए । इस अवसर पर जवानों द्वारा कर्मचारियों एवं रेल यात्रियों को स्वच्छता कायम रखने की शपथ भी दिलाई ।
इसी क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रेलवे सुरक्षा बल/सीवान द्वारा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार यादव के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान सीवान शहर के स्थानीय विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षक/शिक्षिका 5 एवं छात्र 150, डीएवी पब्लिक स्कूल शिक्षक/शिक्षिका तीन एवं छात्र 75 तथा एवं DVM पब्लिक स्कूल के छात्र 120 एवं शिक्षक/शिक्षिका 4 को स्वतंत्रता संग्राम की वीर गाथाएँ सुनाकर राष्ट्रभक्त बनने हेतु जागरूक किया गया। इस अभियान में रेलवे सुरक्षा बल सीवान के 05 बल सदस्य शामिल रहे ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page