अपराध
रेलवे ट्रैक पर शव फेंकने के मामले में सात हिरासत में

गाजीपुर। जनपद के सादात-जखनिया रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार रात मिले युवक के शव मामले में नया मोड़ सामने आया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक की हत्या की गई और शव को रेलवे ट्रैक पर रखा गया। मृतक के पिता की तहरीर पर सादात थाने में छह नामजद व्यक्तियों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने इस मामले में तब तेजी दिखाई जब मृतक की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद गुरुवार की रात को पुलिस ने छापेमारी कर सात लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की। मृतक का नाम सत्यम सिंह (18) है, जो आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के टंडवा गांव का निवासी था। पहले यह माना जा रहा था कि युवक की मौत ट्रेन के चपेट में आने से हुई, लेकिन वायरल वीडियो ने स्थिति को बदल दिया।
शुक्रवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिवार को सौंप दिया गया। सत्यम के पिता भूपेंद्र सिंह ने बताया कि, उनका बेटा बहरियाबाद के सर्विस सेंटर में काम करता था। वायरल वीडियो में कुछ लोग एक स्कूल के कमरे में सत्यम की पिटाई करते हुए दिखाई दिए। इसी आधार पर भूपेंद्र ने बहरियाबाद के एक व्यवसायी के चार बेटों पवन, राजेश, रमेश, उमेश के अलावा आशीष गुप्ता और सुनील यादव के खिलाफ तहरीर दी है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि बहरियाबाद क्षेत्र के एक गांव का एक प्रतिष्ठित व्यवसायी की नाबालिग भांजी को बहलाकर ले जाने का मामला भी इस घटना से जुड़ा हुआ है। जब परिवार को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने वाराणसी से भांजी और आरोपी युवक को पकड़ लिया जिसके बाद यह वारदात हुई।