अपराध
रेलवे ट्रैक पर बन रहे वाशिंग लाइन की चार चोरी की लोहे की गोल पाइप के साथ शातिर चोर लोहता पुलिस द्वारा गिरफ्तार
वाराणसी: चोरी/लूट/ नकबजनी की घटनाओं के अनावरण व वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा अपराधियों की चेकिंग के दौरान छितौनी प्राइमरी स्कूल के पास अभियुक्तगण इकबाल पुत्र स्व0 सेराजुद्दीन निवासी ग्राम पिसौर सेख बाबा मजार के पास नदी के किनारे थाना शिवपुर जनपद वाराणसी व अनिल कुमार पटेल पुत्र धर्मराज पटेल निवासी ग्राम टड़िया थाना लोहता जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से थाना लोहता क्षेत्र के ग्राम भिटारी में देशी शराब के ठेके के पास बन रहे रेलवे ट्रैक की वाशिंग लाइन के 04 लोहे के गोल पाइप को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लोहता में मु0अ0सं0 0186/ 23 धारा 41/411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। थाना लोहता पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
