Connect with us

गाजीपुर

रेलवे ट्रेनों के संचालन में बदलाव, गाजीपुर में कई ट्रेनें निरस्त

Published

on

कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित

महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के फाफामऊ-उग्रसेनपुर खंड के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की घोषणा की है। इस कारण गाजीपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है।

निरस्त ट्रेनें:

  1. गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम मेमू (05437)

यह ट्रेन 21 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

  1. प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी मेमू (05438)

यह ट्रेन भी 21 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें:

  1. लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस (15017)

तारीखें: 11 से 20 दिसंबर।

नया मार्ग: प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी जंक्शन-औंढिहार।

Advertisement

इन स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा: प्रयाग, फाफामऊ, फुलपुर, जंघई, भदोही आदि।

  1. लोकमान्य तिलक टर्मिनल-मऊ एक्सप्रेस (15182)

तारीख: 16 दिसंबर।

नया मार्ग: प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी जं.-औंढिहार-मऊ।

इन स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा: फूलपुर, जंघई, जौनपुर, शाहगंज, आज़मगढ़ आदि।

  1. छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (11059)

तारीखें: 12, 14, 17 और 19 दिसंबर।

नया मार्ग: प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी जं.-औंढिहार-मऊ।

इन स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा: फूलपुर, जौनपुर, शाहगंज, आज़मगढ़ आदि।

Advertisement
  1. लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस (11055)

तारीखें: 13, 15, 16, 18 और 20 दिसंबर।

नया मार्ग: प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी जं.-औंढिहार-मऊ।

इन स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा: फूलपुर, जंघई, जौनपुर, शाहगंज, आज़मगढ़ आदि।

समय में बदलाव:

गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (20942)

तारीखें: 15 और 17 दिसंबर।

Advertisement

अब गाजीपुर सिटी स्टेशन से यह ट्रेन 19:30 बजे के बजाय 21:30 बजे चलेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले अपने ट्रेन के समय और मार्ग की जानकारी अवश्य ले लें।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa