गाजीपुर
रेजांगला रज कलश यात्रा के स्वागत समारोह में गूंजा देशभक्ति का माहौल

तीन शहीद परिवारों को किया गया सम्मानित
नंदगंज (गाजीपुर)। देशभक्ति से ओत-प्रोत रेजांगला रज कलश यात्रा रविवार को जनपद में पहुंचते ही ‘भारत माता की जय’ और ‘भारत के अमर शहीद अमर रहें’ के जयघोष गूंज उठे। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा संचालित इस यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। सर्वप्रथम यात्रा सिधौना में पूर्वांचल के कहे जाने वाले गांधी यानि रामकरन दादा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इसके बाद यात्रा नंदगंज बाजार से होते हुए धरवां में स्थित शहीद शेषनाथ यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वहीं, उसी पार्क में शहीद शेषनाथ यादव की पत्नी श्रीमती सरोज यादव, शहीद विजय शंकर यादव तथा शहीद संग्राम यादव के परिवारों को सम्मानित किया गया।
रेजांगला यात्रा के जिला संयोजक व जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने अमर शहीद शेषनाथ के प्रतिमास्थल पर सैकड़ों लोगों के साथ यात्रा में शामिल फौजियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
जनपद में यात्रा का नेतृत्व अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा, गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव के साथ यादव महासभा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य बलिकरन यादव (पूर्व डीआईजी), सपा के पूर्व एमएलसी विजय यादव, प्रदेश महासचिव रामयश यादव, प्रदेश महासचिव रमेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम यादव (पूर्व एसडीएम), सपा नेता मदन यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामज्ञान यादव, प्रदेश सचिव धर्मेंद्र यादव, सपा अध्यक्ष कमलेश यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छोटे लाल यादव, सादात ब्लॉक अध्यक्ष ललिता यादव, शिक्षक सभा अध्यक्ष अजय यादव करैला, समाजसेविका प्रिंसिपल पुनीता सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
रेजांगला युद्ध का गौरवशाली इतिहास बताया गया, जबकि राष्ट्रीय महासचिव मनोज यादव ने अमर बलिदानियों की गाथा सुनाई, जिसे सुनकर लोग भावविभोर हो उठे। कार्यक्रम में जनपद के सभी प्रमुख यादव व गैर-यादव नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। साथ ही सर्व समाज एवं कई सामाजिक संगठनों ने भी इस ऐतिहासिक यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इसी क्रम में अमर शहीदों की स्मृति में निकाली गई रेजांगला रज कलश यात्रा का स्वागत सर्व सैनिक संगठन के जिला उपाध्यक्ष फौजी सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में किया गया। सेवानिवृत्त सैनिकों में देशभक्ति का अभूतपूर्व दृश्य देखने को मिला, जब संगठन के पदाधिकारियों ने यात्रा में शामिल वीर सैनिकों का माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया तथा शहीदों की रज कलश को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर कैप्टन सुब्बा यादव, फौजी अभय यादव, विशेसी सिंह कुशवाहा, सूबेदार मेजर मोहम्मद शुभ्रति, कैप्टन किशन कुमार, कैप्टन उमा शंकर यादव, सूबेदार ओमप्रकाश यादव, हवलदार कल्याण यादव सहित दर्जनों पूर्व फौजी मौजूद रहे।