वाराणसी
रेंजर्स में सेवा भाव हो सर्वोपरि -अनिल जैन
वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज वाराणसी के परमानंदपुर परिसर में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एंड गाइड जनपद वाराणसी के तत्वावधान में तीन दिवसीय “प्रवेश” रेंजर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ कॉलेज के प्रबंधक,श्री अनिल कुमार जैन एवम प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह ने ध्वजारोहण कर किया।यह त्रिदिवसीय कार्यक्रम 19 फरवरी, 2022 तक चलेगा। उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय के प्रबंधक श्री अनिल कुमार जैन ने कहा कि रेंजर्स में उन्हीं छात्राओं को प्रतिभाग करना चाहिए,जिसका उद्देश्य सेवा भावना हो,दूसरों की मदद करना हो,पीड़ित मानवता की सहायता,आपदा राहत में सहभागिता हो।प्राचार्य डा मिथिलेश सिंह ने कहा कि रेंजरिंग से अनुशासन,सहयोग,सहृदयता,उदारता व परोपकार की भावना बलवती होती है जो हमारे व्यक्तित्व विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर डा सुमन मिश्रा,विभागाध्यक्ष,गृह विज्ञान विभाग, डा अनीता सिंह,अधिष्ठाता शैक्षणिक,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रज्ञा ओझा,डॉ अमित द्विवेदी इत्यादि सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में रेंजर का इतिहास, रिफॉर्मेशन,,ध्वज शिष्टाचार, सिद्धांत, बायां हाथ मिलाये जाने की महत्ता,चिन्ह, संस्था की संरचना आदि पर रेंजर प्रभारी डा मृदुला व्यास द्वारा प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम संचालन में डॉक्टर मृदुला व्यास, मुख्य प्रशिक्षक श्री जाकिर हुसैन एवम रेंजर सहायक श्रीमती रितेशनी मिश्रा ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।इस शिविर में कुल 48 छात्राएं प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रही हैं।