वाराणसी
रिलायन्स जियो को बिना अनुमति कार्य हेतु नोटिस दिया गया

वाराणसी। अधिशासी अभियन्ता, उ०प्र० जल निगम (नगरीय) ने बताया कि गत दिनों 21 अक्टूबर को गोलगड्डा त्रिमुहानी पर रिलायन्स जियो के वेण्डर कान्ति फाउण्डेशन के द्वारा बिना विभाग को अवगत कराये अण्डर ग्राउण्ड केबल डालने का कार्य कराया जा रहा था, कार्य के दौरान ड्रीलिंग करते समय उनके द्वारा एम०पी०एस० चौकाघाट से आने वाली राइजिंग मेन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिस कारण पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गया। जिसको तत्काल सूचना प्राप्त होते ही राइजिंग मेन बन्द करा दिया गया तथा मरम्मत अस्थाई रूप से करा दिया गया है।क्षतिग्रस्त भाग के स्थाई मरम्मत हेतु सामग्री मगायी जा रही है, जिसके उपरान्त स्थाई समाधान करा दिया जायेगा। सड़क धंसने की कोई घटना नहीं है। रिलायन्स जियो को बिना अनुमति कार्य हेतु नोटिस दिया गया हैं।
Continue Reading