मनोरंजन
रितेश पांडे, सपना चौहान का गाना ‘नैना पिया संग लागल सखी रे’ हुआ रिलीज

भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता रितेश पांडे और अभिनेत्री सपना चौहान की जोड़ी इन दिनों सुर्खियों में है और उनकी जोड़ी को बहुत पसंद किया जा रहा है। दोनों की भोजपुरी फिल्म ‘आसरा’ का रोमांटिक सांग ‘नैना पिया संग लागल सखी रे’ ऑडियंस के बीच आ गया है। जिसके वीडियो में रितेश पांडे और सपना चौहान क्यूट कपल के रूप में नजर आ रहे हैं। इस सांग को बहुत सुरीली आवाज में प्ले बैक सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है। इस गाने के वीडियो की शुरुआत में सपना रोमांटिक मूड में नजर आ रही हैं और वह अपने प्रेमी की याद ताजा कर रही हैं। वह गाते हुए कह रही हैं कि ‘दिल के बेचैनी हमरा बढ़ते ही जाता, धेअरिया जइसन देहिया उँघियाता, प्रेम के रथ पे चढ़ि के सजन संग, निदिया चैना भागल सखी रे, नैना पिया संग लागल सखी रे, नैना पिया संग लागल…’
उल्लेखनीय है कि वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत आसरा के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। वहीं इसकी सह निर्माता निवेदिता कुमार है। इसके निर्देशन की कमान निर्देशक अनंजय रघुराज ने संभाल रखी है। फिल्म में मुख्य रूप से रितेश पांडेय, सपना चौहान, नेहा पाठक, अवधेश मिश्रा, मनोज टाइगर, अनिता रावत, साहिल सिद्दीकी, महेश आचार्य, संदीप यादव, संजीव मिश्रा, रंभा साहनी, स्वास्तिका राय सहित कई कलाकार नजर आएंगे।