Connect with us

गाजीपुर

रिटायर्ड तहसीलदार के घर में लाखों की चोरी

Published

on

गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के किशोहरी गांव में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शुक्रवार की रात चोरों ने रिटायर्ड तहसीलदार चंद्रभान राम के घर का ताला तोड़कर अलमारी का लाकर तोड़ दिया और उसमें रखे 18 हजार रुपये नकद और करीब 15 लाख रुपये के आभूषण चुरा लिए। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है।

जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड तहसीलदार चंद्रभान राम अपने परिवार के साथ ससुर जमुना प्रसाद के दाह संस्कार में जखनियां गए थे। इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर मुख्य गेट का ताला तोड़ा और घर में घुसकर अलमारी में रखे नकद और आभूषण लेकर फरार हो गए। चोरी हुए आभूषणों में मांग टीका, गले का हार, अंगूठी, कान का सेट और महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल हैं।

रात में दाह संस्कार से लौटने पर चंद्रभान राम के पुत्र शैलेन्द्र ने घर का ताला टूटा देखा। पांचों कमरों का सामान बिखरा हुआ था। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और अपने पिता को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का निरीक्षण कर जांच का भरोसा दिलाया। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है और चोरों की तलाश की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त न होने के कारण चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa