Connect with us

वाराणसी

रिंगरोड के पास भीषण सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक गम्भीर रूप से घायल

Published

on

वाराणसी। चौबेपुर/चिरईगांँव, शंकरपुर अंडरपास रिंगरोड के पास सोमवार को अपराह्न में कंटेनर ट्रक एच.पी.12 एच 2100 और बाइक सवार तीन युवकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गयी। जिसमें मौके पर ही लालू पुत्र रामभजन उम्र 18 वर्ष निवासी जगदीशपुर थाना चोलापुर वाराणसी और सुधीर कुमार पुत्र सिल्लू उम्र 21 वर्ष निवासी पिछवारी मुस्तफाबाद थाना चौबेपुर वाराणसी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीसरा बाइक सवार सनी उम्र 17 वर्ष निवासी जगदीशपुर चोलापुर घायल हो गया।

मौके पर पहुंँची पुलिस ने मृतक युवकों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल और घायल युवक को पीएचसी चिरईगांँव इलाज पहुंँचाया। घायल युवक के उपचार के उपरांत डॉक्टरों ने उसे पंडित दीनदयाल के लिये रेफर कर दिया। मृतक लालू अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और दूसरे मृतक सुधीर चार भाइयों में तीसरे नंबर पर और अविवाहित था। तीनों एक साथ पलम्बरिंग का कार्य करते थे।

सीवों निवासी रामअवतार के घर मृतक लालू और घायल सनी अपनी मौसी की लड़की की गोद भराई में बीते रविवार को आये थे। घटना से पूर्व मृतक की मौसी सीवो निवासिनी शीला ने तीनों युवकों को खाना परोस कर खाने के लिये कहा लेकिन तीनों युवक रिंगरोड पर टहल कर आने कहते हुये बाइक लेकर चल दिये। इधर मौसी खाना खाने के लिये तीनों का इंतजार कर रही है। तबतक रिंगरोड पर भीषण दुर्घटना में दो युवकों की मौत, और एक के घायल की सूचना आ गई। परिवार में खुशी का माहौल मातम में बदल गया। तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर सीवो स्थित अंडरपास क्रॉस कर सर्विस रोड पर पहुंँचे ही थे की तभी हरहुँआ की तरफ से शंकरपुर की ओर जा रहे कंटेनर ट्रक के चपेट में आ गये। दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों  की माने तो घटना के कंटेनर चालक उतरकर भागने लगा जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक और घायल युवक के परिजनों में कोहराम मच गया मौके पर चौबेपुर थाना प्रभारी नीरिक्षक विद्याशंकर शुक्ल अपनें हमराहियों के साथ पहुंँचे मृतकों को पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल और घायल को पीएचसी चिरईगांँव पहुंँचाया। वहीं दुर्घटना करने वाले कंटेनर को पुलिस चौकी इंचार्ज चिराईगांँव नें लाकर  अपने कब्जे में लेते हुये अग्रिम कार्यवाई में पुलिस जुटी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page